गांधी जी की 150वीं जयंती :स्वछ्ता ,श्रम सेवा,प्लास्टिक उन्मूलन के लिए समर्पित

 

FARIDABAD: राजकीय नेहरु महविद्यलय मे ,2 अक्तूबर को प्राचार्याडॉ प्रीता कौशिक ने अपनी रचनात्मक कार्य क्षमता का एक बार फिर से परिचय देते हुए महविद्यलय मे गांधी जयंती को पर्यावरण रक्षा उत्सव का स्वरुप दे दिया।महाविद्यालय मे प्राचार्या प्रीता कौशिक ने डॉ सुनील शर्मा के सहयोग से दीक्षा स्माइल एन जी ओ समूह के साथ मिलकर व महाविद्यालय के एन सी सी ,एन एस एस, स्पोर्टस के विधार्थियों,सभी स्तफ्फ सदस्यों के साथ सम्पूर्ण परिसर ,उस के आस पास सैक्टर 16 की मार्किट मे पॉलिथीन हटाओ अभियान चलाया और जगह जगह से कूडे का निपटान किया।इस सफाई अभियान को लेकर इतना जोश था कि शिक्षकों ने, विद्यार्थियो के साध मिलकर स्लोगिगं के साथ सारे परिसर में,सैक्टर 16 में,”स्वच्छता ही पवित्रता “, “प्लास्टिक मुक्त परिसर ” का आह्वान करते हुए प्रकृति की रक्षा के लिये कचरा,प्लास्टिक,पॉलिथीन हटायी और संदेश दिया कि पर्यावरण संरक्षण के लिये हर एक को आगे आ कर प्रयास करना चाहिए ।महाविद्यालय की प्राचार्या ने छात्रों के साध मिलकर प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाया और कहा की स्वस्थ दिमाग,स्वच्छ वातावरण में ही ईश्वर का वास होता है ।इस अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्या प्रीता कौशिक ने दीक्षा स्माइल फाऊंडेशन के प्रेसीडेंट एन के भलला , चैयरमैन आई सी सिघंल के साथ उन के द्वारा लाए गए जूट बैग विद्यार्थियो को वितरित किये और सभी ने साथ मिलकर शपथ ग्रहण की आगे से पोलीथिन की जगह जूट व कपडे के बैग का इस्तेमाल करेगें।इस कार्यक्रम को सफल बनाने,कॉलेज को साफ स्वच्छ करने मे सभी स्टाफ सदस्यों के साथ प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक , डॉ रामलाल,डॉ भूपेंदर, ,डॉ राकेश पाठक,विमल गौतम,ड़ॉ प्रतिभा चौहान , डॉ वीना, निधि गर्ग,डॉ,परवीन,ललित शर्मा,विवेकानंद,डॉ जोरावर, दुर्गेश शर्मा (सान्ध्य) की ज़हां भुमिका रही और महाविद्यालय के इतिहास में गांधी जयंती को सेवा,स्वच्छता, श्रम से जोड़कर सार्थक रुप दिया।