फरीदाबाद।उपायुक्त कम भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के जिला प्रेसिडेंट अतुल कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में जिला में दिव्यांग जनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंग जांच- माप शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से एडीप एवं व्योश्री योजना के अंतर्गत जरूरतमंद दिव्यांग जनों तथा वरिष्ठ नागरिकों को सहायता उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
यह जानकारी रेड क्रॉस सोसायटी के जिला सचिव विकास कुमार ने दी । उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए बुधवार को पंजाबी धर्मशाला बल्लभगढ़ में अग्र वैश्य समाज , समाज उत्थान संस्था के माध्यम से शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की जांच -माफ आयोजित की गई।
उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय एडिप एवं व्योश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग जनों के सरल जीवन यापन करने के लिए तथा चलने फिरने एवं सुनने में सहयोग करने वाले सहायक उपकरण देने के लिए जाच -माप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों जिनकी आयु 60 वर्ष पूरी हो चुकी है तथा बीपीएल की श्रेणी में आने वाले सभी दिव्यांग जनों जिन्हें सहायक उपकरण की जरूरत है, उन्हें लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जांच- माप शिविरों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंग, दांत, चश्मा ,सुनने की मशीन व्हींल चेयर, वाकर छड़ी तथा दिव्यांग जनों के लिए मोटराइज्ड ट्राई साइकिल ,व्हीलचेयर,सीपी चेयर, कृत्रिम अंग, कैलीपर स्मार्ट छड़ी ,एमआर किट आदि प्रदान की जाएंगी ।
उन्होंने आगे बताया कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 7 अगस्त को सीएचसी तिगांव में, 8 अगस्त को अग्रवाल धर्मशाला सेक्टर- 19 फरीदाबाद में तथा 9 अगस्त को बीके अस्पताल एनआईटी फरीदाबाद के कमरा नंबर 35 में जांच -माफ शिविर आयोजित किए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि महेश्वरी सेवा सदन सेक्टर 7ए और पीएचसी मोहना में भी जांच -माप शिविर आयोजित किए जा चुके हैं।