चोर मकान से नगदी व वाहनों को चोरी कर ले गए

पलवल, 2 अक्टूबर। चोर अलग-अलग थाना क्षेत्र से एक बाइक, एक स्कूटी व एक मकान से नकदी सहित सोने के आभूषणों को चोरी कर ले गए। पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि आदर्श कॉलोनी निवासी सीमा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 30 सिंतबर की रात वह और बच्चे पड़ोस में जागरण देखने के लिए गए हुए थे और सुबह पांच बजे के करीब वापस घर आए तो देखा अंदर अलमारियों के ताले टुटे हुए थे। अलमारी से 35 हजार रुपये व सोने के आभूषण गायब थे। इसी प्रकार चोर जिला बुलनशहर (यूपी) के गांव मोहसरा निवासी जितेंद्र सिंह की बाइक को उज्जीवन बैंक के समीप से चोरी कर ले गए, जबकि बघौला गांव निवासी महेश की स्कूटी को गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बघौला गांव से चोरी कर ले गए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।