फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदान केंद्रों के भवन बदले गए
फरीदाबाद, 2 अक्टूबर।
विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद के रिटॢनंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना.) अमित कुमार ने बताया कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 21 मतदान केंद्रों के भवन बदले गए हैं, जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अनुमति प्रदान की गई है। इन मतदान केंद्रों के भवन क्षतिग्रस्त, जर्जर आदि कारणों से बदले गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-12 को पुराना सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए.सी. नगर में स्थापित किया गया है, जोकि पहले बाबा बालक दास आश्रम ए.सी. नगर में स्थित था। मतदान केंद्र नंबर-13 को पुराना सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए.सी. नगर में स्थापित किया गया है, जोकि पहले सामुदायिक भवन टूल भवन टूल गली ए.सी. नगर में स्थित था। मतदान केंद्र नंबर-14 को पुराना सामुदायिक भवन नजदीक डिलाइट होटल ए.सी. नगर में स्थापित किया गया है, जोकि पहले सामुदायिक भवन नजदीक रघुनाथ मंदिर ए.सी. नगर में स्थित था। मतदान केंद्र नंबर-15 को डा. भीमराव अंबेडकर बाल विद्या निकेतन मिडिल स्कूल राम नगर में स्थापित किया गया है, जोकि पहले पुराना सामुदायिक भवन ए.सी. नगर नजदीक डिलाइट होटल में था। इसी प्रकार मतदान केंद्र नंबर-31क डी.पी.एस. सेक्टर- 87 फरीदाबाद में स्थापित किया गया है, जोकि पहले राजकीय प्राइमरी स्कूल बुढैना में स्थित था। मतदान केंद्र नंबर-32क व 33 तथा 33क को मॉडर्न डी.पी.एस. सेक्टर-87 फरीदाबाद में स्थापित किया गया है, जोकि राजकीय माध्यमिक स्कूल बुढैना में स्थित थे। मतदान केंद्र नंबर-52, 53 व 54 को नई अग्रवाल धर्मशाला फरीदाबाद में स्थापित किया गया है, जोकि ए.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19 फरीदाबाद में स्थित था। मतदान केंद्र नंबर-58, 59, 59क व 60 को ए.वी.एन. सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19 फरीदाबाद में स्थापित किया गया है, जोकि पहले नई अग्रवाल धर्मशाला ओल्ड फरीदाबाद में था। मतदान केंद्र नंबर-93, 94 व 95 को राजकीय महिला आईटीआई सेक्टर-18 फरीदाबाद में स्थापित किया गया है, जोकि पहले चांदी वाली धर्मशाला ओल्ड फरीदाबाद में था।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-135, 136 व 137 को नया सामुदायिक भवन अजरौंदा, में स्थापित किया गया है, जोकि पहले पंचायत घर नजदीक मन्दिर अजरौंदा में था। उन्होंने बताया कि कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने की स्थिति में नौ नए सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्र नंबर-31क, 32क व 33क को माडर्न डी.पी.एस. सेक्टर-87 फरीदाबाद में सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार मतदान केंद्र नंबर- 49क व 50क को बीएलसी आदर्श पब्लिक स्कूल भारत कालोनी ब्लाक एच, गली नंबर-3 नहरपार तथा मतदान केंद्र-59क को एवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-19 फरीदाबाद, मतदान केंद्र-144क को एपीजे स्कूल सेक्टर-15 फरीदाबाद, मतदान केंद्र-195क का राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय सीही तथा मतदान केंद्र-204क को कारमेल कान्वेंट विद्यालय सेक्टर-7 सीही फरीदाबाद को सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।