बैग में मिला डेढ वर्षीय बच्ची का शव

पलवल, 1 अक्टूबर। शहर थाना क्षेत्र में स्थित शेखपुरा मौहल्ला में लावारिश पड़ा हुआ एक बैग बरामद हुआ, मौके पर पहुंची शहर थाना पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर जांच की तो उसमें एक-डेढ़ वर्ष की बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल की मोरचरी में रखवा दिया और बच्ची की पहचान करने व बैग को वहां छोडक़र जाने वाले की तलाश शुरू कर दी। जिसके लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
इस संबंध में जिला पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखपुरा मौहल्ला स्थित गोपाल डेरी के सामने वाली गली में एक काले रंग का लावारिस बैग पड़ा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर आप पड़ोस में उसके बारे में पुछताछ की, जब बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस ने बैग को खोलकर देखा। बैग खुलते ही पुलिस व वहां खड़े लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि बैग में एक-डेढ़ वर्ष की बच्ची का शव बंद था। पुलिस ने बैग से बच्ची के शव को निकालकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मौके पर पहुंची टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोरचरी में भिजवा दिया। बच्ची की पहचान के लिए पुलिस की टीमों का गठन कर तलाश में लगा दिया। पीआरओ ने बताया कि पुलिस की टीमें उक्त स्थान पर जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने में जुट गई है। इस संबंध में शहर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।