युवक पर जान से मारने की नियत से चलाई गोली, दो नामजद
पलवल, 1 अक्टूबर। पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने एक व्यक्ति पर अवैध हथियार से गोली चला दी, गोली नहीं लगी तो जान से मारने की धमकी देकर मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला पुलिस प्रवक्ता मनजीत सिंह ने बताया कि पृथला गांव निवासी मनजीत ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी गांव के ही निवासी सागर व नरेंद्र से पुरानी रंजिश चली आ रही है। 30 सिंतबर की शाम करीब चार बजे सागर व नरेंद्र गली में आए और पीडि़त को जान से मारने की नियत से सीधी गोली चला दी। लेकिन गनीमत रही कि गोली पीडि़त को नहीं लगी, बताया गया है कि गोली के छर्रा वहां खड़ी एक महिला को लगे है, लेकिन महिला कि तरफ से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। गोली चलाने के बाद आरोपी पीडि़त को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीडि़त का कहना है कि आरोपी पहले भी उसके साथ वारदात कर चुके है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा सकी थी। वहीं इस संबंध में पुलिस का कहना था कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।