अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर 40 अध्यापिकायें स मानित होंगी : हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद, 01 अक्तूबर । बेटी बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस 5 अक्तूबर को राजकीय कन्या विद्यालय सीही गांव में 40 अध्यापिकाओं को लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से स मानित किया जायेगा । उन्होने बताया कि देश में यह पहला मौका है कि अंर्तराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर एक साथ 40 अध्यापिकायें स मानित होंगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा शर्मा ने बताया कि हमारा लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड शहर के लगभग 15 स्कूलों में दिया जा चुका है उन्होने बताया कि देश के उज्जवल भविष्य बनाने में शिक्षकों का अहम योगदान होता है और उन्हे स मानित करके हम स्वमं गौरवंतित होते हैं । आज केन्द्रीय विद्यालय की 5 शिक्षीकाओं प्रधानाचार्य सीमा श्रीवास्तव , मधूबाला शर्मा, हरीश चन्द्र आज़ाद,चंचल , रचना भाटिया,लक्ष्मी,प्रेम लता को भी लाडली द्रोणाचार्य अवार्ड से स मानित किया गया । इस मौके पर संगरक्षक आई सी सिंघल, सीमा शर्मा व हरीश चन्द्र आज़ाद उपस्थित थे ।