वृद्व दिवस पर लावारिस वृद्व को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ने दिया आशियाना
फरीदाबाद, 01 अक्तूबर । बादशाह खान अस्पताल के बाहर लावारिस हालत में पड़े एक वृद्व को नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ने आश्रम में आशियाना देकर एक नेक कार्य किया है। दरअसल समिति के संचालक किशन लाल बजाज को समाजसेवी सतीश चोपड़ा ने फोन करके बताया कि एक वृद्व लावारिस और बहुत ही दयनीय हालत में बादशाह खान अस्पताल के बाहर पड़ा हुआ है। किशन लाल बजाज तुरंत अपने साथियों जिसमें सूरज आर्य,सत्यपाल चौहान और गौरव बजाज के साथ मौके पर पहुंचे और वृद्व को एम्बूलैस में डालकर आश्रम लेकर आए। वृद्व से बाचतीच करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद ताहिर उम्र 68 निवासी बिहार बताया इसके अलावा वह कुछ भी नहीं बता पा रहा है। किशन लाल बजाज ने बताया कि वृद्व की सेवा आश्रम करेगा और पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होनें बताया कि इसकी सूचना संबधित पुलिस चौकी में दे दी जाएगी।