अनिता शर्मा के समारोह की भारी भीड़ ने उड़ाई विरोधी पक्ष की नींद।

फरीदाबाद। पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता शर्मा ने धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के बैनर तले जिसकी वो प्रदेश संयोजक हैं एक महिलाओं का समारोह के एल दयानंद महिला कालेज मे रखा।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर ने शिरकत की।इसी मौके पर विशेष आमंत्रित अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा निर्मल बैरागी भी पंहुंची ।इसी के साथ प्रदेश महासचिव मीना चौहान, महिला आयोग की सदस्य रेनु भाटिया,नीरा तोमर आदि फरीदाबाद की सभी गणमान्य महिलाएं मंच पर विराजमान थी और सामने थी महिलाओं की भारी भीड़ जिसको अनिता शर्मा ने अल्प समय मे ही भाजपा के धार्मिक एवं सामाजिक संगठन से जोडा था राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया राहटकर एवं प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी इतनी भीड देखकर गदगद थी और इसकी उन्होंने ने मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।और मजे की बात ये है कि इस समारोह को अनिता शर्मा ने सिर्फ स्वयं के दम पर किया इसमे किसी स्थानीय नेता का कोई सहयोग नहीं रहा। अपने आपको को बीजेपी का छोटा सा समर्पित कार्यकर्ता बताने वाली अनिता शर्मा के विरोधियों की नींद उड़ी हुई है जिन्होंने उसे बीजेपी से निकलवाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।बडखल विधानसभा क्षेत्र मे विधायक की टिकट के लिए चल रही स्पर्धा मे एक नाम अनिता शर्मा का भी है। हालांकि वह इस बात से इंकार करती हैं कि वह टिकट की दौड़ मे हैं परंतु साथ ही ये भी कहती हैं कि अगर पार्टी उन्हें इस लायक समझेगी तो वो पार्टी की बात का मान भी रखेंगी।