मतदाताओं की सुविधाओं के मद्देनजर मतदान केंद्र नंबर-186 व 186क  तथा मतदान केंद्र नंबर 190 व 190क के भवन बदले गए

फरीदाबाद,  01 अक्टूबर
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने बताया कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुविधाओं के मद्देनजर मतदान केंद्र नंबर-186 व 186क  तथा मतदान केंद्र नंबर 190 व 190क के भवन बदले गए हैं। इसके अलावा कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सख्या 1500 से अधिक होने के कारण 14 नये सहायक मतदान केंद्र बनाये गये है।
राकेश मोर ने बताया कि मतदान केंद्र के भवन बदलने व नये सहायक मतदान केंद्र बनाने की अनुमति भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-186 व 186क को अब सैंट पीटर्स कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर-88 फरीदाबाद में बनाया गया है, जोकि पहले राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेड़ी कलां में था। इसी प्रकार मतदान केंद्र नंबर-190 व 190क अरावली इंटरनेशल स्कूल सैक्टर-85 फरीदाबाद में बनाया गया है, जोकि राजकीय प्राइमरी स्कूल भतौला में था। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-11क, डीएवी पब्लिक स्कूल अनंगपुर डेयरी सैक्टर-37 फरीदाबाद, मतदान केंद्र नंबर-16क राजकीय प्राइमरी स्कूल सराय ख्वाजा, मतदान केंद्र 21क राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा, मतदान केंद्र नंबर-34क अशोका मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर-34, मतदान केंद्र-35क व 36क एसएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पल्ला नंबर-3 को सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र नंबर-37क भारतीय विद्या कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मतदान केंद्र नंबर-67क राजकीय प्राइमरी स्कूल सेहतपुर, मतदान केंद्र नंबर-69क कृष्णा पब्लिक स्कूल सरस्वती कॉलोनी सेहतपुर, मतदान केंद्र नंबर-78क राजकीय मिडल स्कूल प्राइमरी विंग एतमादपुर व मतदान केंद्र नंबर-81क नार्थ लैण्ड इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, सेक्टर-30-33, मतदान केंद्र नंबर-103क राजकीय प्राइमरी स्कूल मवई तथा मतदान केंद्र नंबर-114ख राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अगवानपुर को सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।