मंगलवार को जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सात नामांकन-पत्र दाखिल
फरीदाबाद, 01 अक्टूबर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए मंगलवार को जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सात नामांकन-पत्र दाखिल किए गए। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से दो, पृथला विधानसभा क्षेत्र से एक तथा फरीदाबाद एनआईटी से चार नामांकन-पत्र दाखिल हुए।
उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के धर्मवीर भड़ाना व कम्युनिस्ट पार्टी से जगराम, पृथला विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सुरेंद्र सिंह तथा फरीदाबाद एनआईटी से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्र भाटिया व हरिराम, बहुजन समाज पार्टी से करामत अली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विरेंद्र ङ्क्षसह डंगवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किए।