छात्रों ने सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई

  • मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड के छात्रों ने दिलाई शपथ
  • स्कूल के इंट्रैक्ट कल्ब के छात्रों ने 1371 पेपर और जूट बैग्स वितरित किए

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर:  चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने दिल्ली-एनसीआर की सात सोसाइटी में जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। छात्रों ने केनवुड, रॉयल रिट्रीट, स्टर्लिंग, ब्रेंटवुड, कालकाजी, अलकनंदा औव वुडबेरी सोसाइटी में जाकर 1371 लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्कूली छात्रों के साथ-साथ एमआरआईआईआरएस के छात्रों ने भी कैंपेन में हिस्सा लिया।

सिंगल प्लास्टिक इस्तेमाल होने वाली चीजों के बारे में छात्रों ने आम लोगों को बताया और जरूरतमंद लोगों को जूट और पेपर बैग्स डोनेट किए। कैंपेन का हिस्सा रहे आठवीं, नौवीं और ग्यारवहीं के छात्र मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड के इंटरैक्ट क्लब के मेंबर्स थे।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल संयोगिता शर्मा ने कहा युवा देश का भविष्य हैं युवा जितना जागरूक होंगे लोगों तक वह बात आसानी से पहुंचेगी। उन्होंने उम्मीद जताई आने सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह से बैन होने से देश का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।