BIG NEWS | विपुल गोयल की टिकट कटी, नरेंद्र गुप्ता लड़ेंगे चुनाव
फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक बड़ा राजनीतिकबदलाव हुआ है। विधायक और अद्योग मंत्री विपुल गोयल हरियाणा विधानसभा२०१९ में टिकट नहीं मिली। आपको पता दें की मंत्री विपुल गोयल ने टिकटके लिए आवेदन ही नहीं किया था। विपुलगोयल ने कहा था कि उन्होने टिकट के लिए आवेदन नहीं किया है। अगरपार्टी हाईकमान चाहेंगे तो में चुनाव लडऩे के लिए तैयार हूँ। अब देखना होगा की फरीदाबाद की जनता विपुलगोयल की जगह पर कया नरेंद्र गुप्ता को स्वीकार करेगी। बता दें की पृथला से सोहना पालछौकर, फरीदाबाद एनआईटी से नगेंद्र भड़ाना, बडख़ल विधानसभा से सीमात्रिखा, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता तिगंाव से राजेशनागर की टिकट मिली है।