पलवल स्थित लघु सचिवालय में ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

पलवल, 28 सितंबर। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव, 2019 की प्रक्रिया के दृष्टिïगत शनिवार को लघु सचिवालय,पलवल के द्वितीय तल पर स्थित कांफे्रस हॉल में विधानसभा चुनावों में पोलिंग पार्टियों में डयूटी देने वाले पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों व सुपरवाईजरों को पायलट रिहसर्ल के दौरान ईवीएम व वीवीपैट तथा सम्पूर्ण  मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त यशपाल ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी मतदान करवाना हम सबकी जिम्मेवारी है। इसके लिए पीओ व एपीओ को मतदान प्रकिया की सभी प्रकार की बारीकी व नियमों का पता होना अति आवश्यक है। अत: पायलट रिहसर्ल के दौरान सभी मतदान अधिकारी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की वर्किंग, मशीनों पर लगने वाली विभिन्न प्रकार की सील, ईवीएम को स्टार्ट करने व बंद करने, मॉकपोल करवाने आदि का गहनता से प्रशिक्षण ले। इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के फार्मों के बारे मे विशेषकर 17सी व प्रजाईडिंग डायरी को मैनटेन करने का अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर ले ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी को भी कोई परेशानी ना हो। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने वाले पोलिंग अधिकारियों को पूरी जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है।
पायलट रिहर्सल के दौरान ई.वी.एम. मास्ट्रर ट्रेनरों द्वारा पोलिग अधिकारियों को ई.वी.एम. व वीवी पैट मशीनों तथा पूर्ण मतदान प्रक्रिया के संबंध में व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी कमियों को दूर करने की बारीकियों से अवगत करवाया। प्रोजेक्टर के माध्यम से स्क्रीन पर मतदान प्रक्रिया के संबंध में पावर प्रजेन्टेशन द्वारा आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस रिहर्सल के दौरान सभी पोलिंग स्टॉफ को मास्टर ट्रेनर सुरेश कुमार, धर्मबीर, नीरज, सतीश, राजेंद्र, हारूण खान, नरेंद्र व राकेश की टीम अलग-अलग टेबल पर ई.वी.एम. व वी.वी. पैट से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस दौरान मास्टर ट्रेनर विधानसभा चुनाव में नियुक्त किए गए जोनल मैजिस्ट्रेट व सेक्टर सुपरवाइजर को भी चुनाव से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई।
नोडल अधिकारी ट्रैनिंग एवं जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पलवल के दिशानिर्देशानुसार यह रिहर्सल 28 सितंबर से 07 अक्टूबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि इस रिहर्सल में 60-60 कर्मचारियों के तीन चरण बनाए हुए हैं, जिसमें प्रात:, दोपहर व दोपहर बाद मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रत्येक मतदान अधिकारी को प्रैक्टीकल करके ई.वी.एम. व वी.वी. पैट के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार पलवल प्रेम प्रकाश, जोनल मैजिस्ट्रेट इंद्रपाल सिंह, सतीश कुमार, बिरेंद्र सिंह, सेक्टर सुपरवाइजर मनोज सहरावत, ओमबीर सहरावत, ब्रजराज सिंह, धर्मवीर सिंह व अश्विनी कुमार मौजूद रहे।