विपुल गोयल ने की चाय पर चर्चा और जनसम्पर्क अभियान की शुरूआत
वहीँ मौजूद सभी लोगों ने मंत्री गोयल को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए भरोषा दिलाया कि, पिछली बार से भी ज्यादा मतों से जिताकर उन्हें विधानसभा तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर नवल सिंह सौरोत, विजय पाल सेहरावत, चांद सिंह, भायुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभारी पलवल सूरज मान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष नमो नमो मोर्चा बबलू चौधरी, नवल किशोर गर्ग, प्रकाशवीर नागर, एस के गुलाटी, सुरेन्द्र तेवतिया, बीरेंद्र शर्मा, एच के शर्मा, के सी शर्मा, जोगेंद्र लांबा, रमेश तेवतिया, अनिल डांगी, राजिंदर चौधरी, प्रदीप लांबा, सतवीर ठाकुर, नीरज शर्मा, लखन रावत, सुधीर यादव, कमल दलाल व कई अन्य लोग मौजूद रहे।