साइंस विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स का शुभारम्भ
FARIDABAD: एन एच -३ स्थित डी ए वी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद में साइंस विभाग द्वारा ब्रिज कोर्स के तहत फ्रेंच भाषा की जानकारी देने के उदेश्य से ट्रेनिंग प्रोग्राम आरम्भ किया गया | फ्रेंच शिक्षक राजन भाला ने पहले दिन फ्रेंच में रोजगार के अवसर को बताते हुए सरल तरीके से सिखने का तरीका बताया | ट्रेनिंग प्रोग्राम विज्ञानं विभागाध्यक्ष डॉ अंकुर अग्गरवाल के देख रेख में लगभग ५० छात्रों के लिए दो सप्ताह के लिए शुरू किया गया है |
आउटरीच कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री और फल का वितरण
एन एच ३ स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज फरीदाबाद के हिंदी विभाग द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के तहत शिरडी साईं बाबा स्कूल सेक्टर 86 तिगांव रोड में बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री और फल का वितरण किया गया | विभागाध्यक्ष ममता कुमारी एवं सहायक प्रोफेसर श्वेता वर्मा द्वारा बच्चो को पढ़ाया गया | बच्चों को समय का सदुपयोग, स्वच्छता संदेश और कैरियर से संबंधित जानकारी भी दी गई | इस कार्यक्रम में स्नाकोत्तर कक्षा के तृतीय वर्ष के अंकिता नेगी, भूपेंद्र सागर, राहुल, प्रशांत, सीखा, सुमिका, और ईसा आदि छात्रों ने भाग लिया | शिर्डी बाबा स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती बीनू शर्मा ने डीएवी शताब्दी कॉलेज के इस प्रयास करते हुए प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा का धन्यवाद किया |
डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए संकाय में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
एन एच ३ स्थित डी ए वी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए संकाय में हेल्थ एंड हाइजीन विषय पर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया | कार्यक्र्म में बतौर मुख्य वक्ता गायत्री सलिल और मोनिका मौजूद रही | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश फैकेल्टी को स्वस्थ व स्वच्छता के बारे में जागरूक करना था | कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती स्नेह लता बेरीवाला की देख रेख में संपन्न हुआ | इस मौके पर डॉ सुरभि, ज्योति मल्होत्रा, शिवानी हंस सहित बीबीए के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे |