सफाई अभियान चलाकर मनाया सहीद भगत सिंह का जन्मदिन
FARIDABAD: हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स जिला पलवल के तत्वाधान में सहीद भगतसिंह के जन्मदिवस पर राजकीय हाई स्कूल आल्हापुर के स्काउट्स एंड गाइड्स ने गाँव मे सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर डीओसी डॉ वीरेंदर सिंह व स्कूटमास्टर लच्छिमल बच्चों के बीच उपस्थित रहे। जिला सचिव रिशाल सिंह ने बताया कि दो अक्टूबर तक लगातार सफाई अभियान के प्रोग्राम हिंदुस्तान स्काउटिंग द्वारा चलाये जाएंगे