सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर की भूमिका महत्वपूर्ण : उप-जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र सिंह

नूंह 28 सिंतबर :- चुनाव प्रक्रिया में सैक्टर मैजिस्ट्रैट व सैक्टर सुपरवाइजर्स की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और दोनों ही पूरी प्रक्रिया में प्रशासन के लिए आंख व कान की तरह कार्य करते है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में सैक्टर मैजिस्ट्रेट व सैक्टर सुपरवाइजर्स के लिए आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैक्टर मैजिस्टे्रट व सैक्टर सुपरवाइजर्स अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का दौरा करें और देखे कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर सभी वांछित सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रो पर शौचालय, पेयजल, विकालांगों के लिए रेम्प, फर्नीचर, फर्श, बिजली के साकेट, टेलीफोन कनैक्टीविटी, लाईट, प्रवेश व निकास के द्वार आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। इसके साथ ही मतदान केंद्र के 200 गज के क्षेत्र में किसी भी राजनैतिक दल का कार्यालय नहीं होना चाहिए। रिर्टनिंग अधिकारी नूंह प्रदीप अहलावत ने कहा कि सैक्टर मैजिस्टे्रट व सैक्टर सुपरवाइजर्स जनप्रतिनिधि अधिनियम की अच्छे से जानकारी प्राप्त करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में कार्य करना किसी भी अधिकारी व कर्मचारी के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि आपसी तालमेल से चुनाव कार्य बेहद आसान होगा और चुनाव के दिन हर अधिकारी एक दूसरे से जुडा  होता है, यदि आप अपना कार्य सही ढंग से करते है तो सभी कार्य अच्छे से पूरे होगें और सभी समय पर अपने कार्य से मुक्त हो जाएगें। बैठक में रिर्टंनिग अधिकारी पुन्हाना जितेन्द्र गर्ग, डीएसपी अनील कुमार, चुनाव नायब तहसीलदार जयकिशन सहित सभी सैक्टर मैजिस्ट्रट व सुपरवाईजर भी उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- 3 व 4  चुनाव प्रक्रिया में सैक्टर मैजिस्ट्रैट व सैक्टर सुपरवाइजर्स की बैठक को सम्बोधित करते उप-जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र सिंह।