राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती सप्ताह की शुरुआत

हरियाणा के पूर्व डीजीपी विजलेंस श्री शील मधुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती सप्ताह की शुरुआत सेक्टर 46 में की। इस मौके पर सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने  महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलने की शपथ ली।
 उक्त मौके पर  एक सभा को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त आईपीएस शील मधुर ने 26 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक महात्मा गांधी के दिए हुए  स्वदेसी विचार को अपनाने और अपने जीवन मे लागू करने की बात कही। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वे ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें। इस अभियान से देश मजबूत होगा और लोगों में राष्ट्र के प्रति भक्ति भी बढ़ेगी।
श्री मधुर ने “स्वदेशी अपनाओ देश बढ़ाओ” का नारा देते हुए कहा कि देश अभी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा देश मे बनी वसतुओं का प्रयोग करना चाहिए । इससे देश का पैसा देश मे रहेगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा।वहां मौजूद सभी लोगों  ने स्वदेशी अपनाओं की मुहिम का जोरदार समर्थन किया…
शील मधुर ने इस सप्ताह को महात्मा गांधी जागरूकता सप्ताह बनाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम करने की बात भी कही। इस सप्ताह की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर फूल माला चढ़ा कर किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता सुमित शर्मा ,अंशुल जैन,शमी अहलावत,अजय वर्मा, एएस मिश्रा, विजय सिंह, बीएन लाल, वीके मिश्रा,मुकेश सिंह  आदि मौजूद थे।