चारों विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र नही भरा गया
गुरूग्राम, 27 सितंबर।हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने के पहले दिन आज जिला की चारों विधानसभाओं में से किसी भी विधानसभा में उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र नही भरा गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि आज हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का पहला दिन था। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सोहना , पटौदी ,गुड़गांव व बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्रों में से किसी भी विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र नही भरा गया। उन्होंने बताया कि 28 व 29 सिंतबर को अवकाश के चलते नामांकन पत्र नही भरे जाएंगे।