प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण

पलवल, 27 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव, 2019 में पलवल जिला के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों-पलवल, होडल व हथीन में प्रयुक्त होने वाले इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल ने बताया कि विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लघु सचिवालय में सभागार में पलवल, होडल व हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में हरियाणा विधानसभा चुनाव, 2019 में प्रयुक्त होने वाली इलैक्टॉनिक वोटिंग मशीनों की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई। उन्होंने बताया कि कुल 926 कंट्रोल यूनिटों, कुल 1523 बैलेट यूनिटों तथा कुल 1029 वी.वी.पी.ए.टी. की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण की गई।