चतुर्थ थियेटर फेस्टिवल आज से गुडग़ांव में शुरू
गुरूग्राम, 27 सितम्बर। सप्तक कल्चरल सोसायटी द्वारा 28 से 30 सितम्बर तक रोजाना शाम 7 बजे से चतुर्थ थियेटर फेस्टिवल-2019 स्थानीय सुशांत लोक फेज 1 स्थित त्रिखा थियेटर एकेडमी में धूमधाम से आयोजित होगा। इस आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि हरियाणा कला परिषद् के निदेशक अनिल कौशिक अपने कर कमलों से करेंगे। यह जानकारीदेते हुए सप्तक के अध्यक्ष विश्वदीपक त्रिखा व महासचिव अविनाश सैनी ने बताया कि पहले 28 सितम्बर को ख्वाबिदा थियेटर ग्रुप द्वारा सुजूती बागची द्वारा निर्देशित प्रसिद्ध नाटक ‘खबरी’ का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध रंगकर्मी सुमेर तंवर मौजूद रहें। वहीं 29 सितम्बर को मुखा मुकम मंच फरीदाबाद की ओर स नाटक ‘वो कागज की कश्ती, वो बारिश का पानी’ का मंचन होगा। दूसरे दिन के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस अधिकारी शिव रमन गौड व विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रख्यात रंगकर्मी महेश वशिष्ठ मौजूद रहेंगे। समापन समारोह 30 सितम्बर को होगा जिसके मुख्य अतिथि पूर्व आईआरएस अधिकारी अशोक भारद्वाज व विशिष्ट अतिथि अरूण मरवाह होंगे। इस दिन अवरण आर्ट सोसायटी दिल्ली द्वारा नाटक ‘कव्वा चला हंस की चाल’ का सफल मंचन करेंगे।
विश्वदीपक त्रिखा ने बताया कि इस अवसर पर प्रख्यात फिल्म कलाकार राजीव तिवारी व प्रख्यातंगकर्मी सुन्दर लल छाबड़ा को नाट्यश्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।