अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में हुआ “Vocational / Career Counselling Session” at 3TRUCTA
FARIDABAD: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ में दिनाँक 27-09-2019 को Vocational/ Career Counselling Session” रोजगार विनियम विभाग द्वारा डॉ. कृष्णकान्त गुप्ता की प्रेरणा से किया गया । प्राचार्य जी की प्रेरणा से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित कराये जाते हैं । संयोजक डॉ. मनोज शुक्ला ने मुख्य वक्ता श्री एन.एस. तंवर (Retd. IAS)
और मेजर आर.के शर्मा को पौधा भेंट देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता मेजर आर.के. शर्मा (Retd.) ने अपने वक्तव्य में भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने एन.सी.सी. “सी” सर्टिफिकेट का भी महत्व विद्यार्थियों को बताया, उसके साथ-साथ उन्होंने एन.डी.ए. प्रवेश परीक्षा की भी जानकारी दी । मुख्य वक्ता ने यह भी बताया कि रक्षा बल एक्लौता विभाग है जो वर्ष 2006 के बाद भी अपने अधिकारियों को पेंशन देता है । उन्होंने विद्यार्थियों को UPSC परीक्षा की भी जानकारी दी । साथ ही उन्होंने बी.एस.सी. के विद्यार्थियों को बताया कि वह अपनी बी.एस.सी फाइनल करने के बाद एक छोटी सी एन.डी.ए. (NDA) की प्रवेश परीक्षा पास करके B.Tech.
की डिग्री मुफ्त में रक्षा अकादमी के द्वारा प्राप्त कर सकते हो ।