अनिता शर्मा के बुलावे पर फरीदाबाद पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत।

अनिता शर्मा के बुलावे पर फरीदाबाद पहुंची राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत।
फरीदाबाद। फरीदाबाद की पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष एवं वर्तमान मे धार्मिक एवं सामाजिक मामलों की प्रदेश अध्यक्ष अनिता शर्मा ने एक भव्य समारोह के एल मेहता दयानंद कालेज मे आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय राहेटकर, और विशेष आमंत्रित अतिथि के रुप मे प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने शिरकत की ।इस अवसर प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा मीना चौहान, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, रेणुका भाटिया,नीरा तोमर, कुसुम महाजन,चित्रा शर्मा,गीता शर्मा,राजन मुथरेजा, राजकुमार वोहरा, प्रेमचंद गौड विशेष तौर पर आमंत्रित अतिथि थे।अनिता शर्मा ने आये हुये अतिथियों को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को इज्जत बख्शी है। जहां उज्ज्वला योजना से घर घर मे गैस पहुंचाने का काम किया है । वहीं तीन तलाक बिल पास करवाकर मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है। उन्होंने महिलाओं से मिस्ड काल देकर भाजपा मे शामिल का आवागमन किया जिसको सभी महिलाओं ने सहर्ष स्वीकार किया।प्रदेश अध्यक्ष निर्मल बैरागी ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा मोदी सरकार के कार्यक्रमो को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है उन्होंने इस शानदार कार्यक्रम के लिये अनिता शर्मा की तारीफ की ।इस अवसर पर हजारों की तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया।हाल मे कुर्सियां कम पडने से काफी महिलाओं को खडा रहना पडा ।इतनी भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिलने से बडखल विधानसभा क्षेत्र से उनकी टिकट की दावेदारी को मजबूती मिलीहै।जो अकेली महिला बिना किसी की मदद के इतनी बड़ी संख्या में लोगों को इकट्ठा कर सकती है उसकी दावेदारी तो बनती है।