कल से शुरू होंगे नामांकन, जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी
नामांकन प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक चलेगी, 21 को होगा मतदान
नूंह 26 सिंतबर :- विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना कल 27 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक चलेगी जबकि मतदान की तिथि 21 अक्तूबर निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया कल 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ (रिटर्निंग अधिकारी) के पास नामांकन पत्र जमा करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 79 नूंह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप अहलावत एसडीएम कोर्ट नूंह में नूंह विधानसभा से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेगें। इसी प्रकार 80 फिरोजपुर झिरका विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह हैं जो एसडीएम कोर्ट फिरोजपुर झिरका में फिरोजपुर झिरका से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेंगे तथा 81 पुन्हाना विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जितेन्द्र गर्ग एसडीएम कोर्ट पुन्हाना में पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग के लिए एआरओ भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय प्रत्याशी को अपना वाहन आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूर खड़ा करना होगा और उसके साथ आरओ कार्यालय में एक बार में चार से अधिक प्रस्तावक प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरओ कार्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिïगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।
नूंह 26 सिंतबर :- विधानसभा चुनाव-2019 की अधिसूचना कल 27 सितंबर को जारी की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक चलेगी जबकि मतदान की तिथि 21 अक्तूबर निर्धारित है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश गजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया कल 27 सितंबर से शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ (रिटर्निंग अधिकारी) के पास नामांकन पत्र जमा करवाएंगे। उन्होंने बताया कि 79 नूंह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी प्रदीप अहलावत एसडीएम कोर्ट नूंह में नूंह विधानसभा से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेगें। इसी प्रकार 80 फिरोजपुर झिरका विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह हैं जो एसडीएम कोर्ट फिरोजपुर झिरका में फिरोजपुर झिरका से चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेंगे तथा 81 पुन्हाना विधानसभा में रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जितेन्द्र गर्ग एसडीएम कोर्ट पुन्हाना में पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने वाले प्रत्याशियों के नामांकन लेगें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रिटर्निंग अधिकारी के सहयोग के लिए एआरओ भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय प्रत्याशी को अपना वाहन आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूर खड़ा करना होगा और उसके साथ आरओ कार्यालय में एक बार में चार से अधिक प्रस्तावक प्रवेश नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी आरओ कार्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिïगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।