जिला बार ऐसोसिएषन फरीदाबाद की तरफ से भाजपा की 3 टिकटो के लिए प्रस्ताव

FARIDABAD: आज दिनांक 26/09/2014 को लायर्स चैम्बर्स सैक्टर-12, फरीदाबाद में जिला बार ऐसोसिएषन की तरफ से भाजपा के पैनल से टिकट देने का प्रस्ताव रखा जिसमें सैकडों अधिवक्ताओं ने भाग लिया जिला बार ऐसोएिषन के वरिष्ठ उप-प्रधान निरज सचदेवा ने प्रस्ताव की कॉपी सौपी व जनरल सैक्ट्ररी नरेन्द्र पाराषर, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीषचेतल ने 1-षिवदत्त वषिष्ठ ऐडवोकेट को विधान सभा 89 फरीदाबाद, 2- जे0पी0 आधाना, तिगांव विधान सभा, 3- गोपाल शर्मा बल्लबगढ़ विधान सभा के भाजपा से टिकट देने की प्रस्तावना की और वरिष्ठ अधिवक्ता आर0एस0 पाराषर कुंवर दलपत सिंह सुखराम जाखड ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया तीनो ही अधिवक्ताओं ने निर्भिकता निडरता व उनके जुझारूपनों को मध्यनजर रखते हुए तीनों विधानसभा क्षेत्रों से उनकी उम्मीदवारी का पूर जोर ढंग से प्रस्ताव पास किया और पार्टी हाई कामन व अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों को इस बाबत विनय पूर्वक यह निर्णय किया गया है कि इस तरह के जीवट के धनी व कर्मषील नौजवानों को फरीदाबाद, बल्लबगढ़ तिगांव विधान सभाओं के लिए आगामी चुनाव में टिकट दी जाये बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि सदस्य ग्रीवेंस कमेटी षिवदत्त वषिष्ठ, पूर्व प्रधान जे0पी0 आधाना व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा भाजपा की नितियों से लम्बे अरसों से जुडे हुए है और पाटिर्यो की नीतियों का पूर जोर समर्थन करते हुए घर-घर तक पहुँचा रहे और वह आम जनमानस के हितों के लिए हर मौके पर लड़ाई लड़ रहे है। यह भी प्रस्ताव पास किया कि प्रस्ताव की एक कापी राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेष अध्यक्ष व प्रभारी संगठन मन्त्री व अन्य पदाधिकारियों को भेजी जायेगी। जिसमें पुन: प्रार्थना की जायेगी कि इस तरह संघर्षषील व कर्मठ युवकों को उपरोक्त विधान सभा क्षेत्रों से टिकट दिये जाये ताकि भविष्य में जनता की इसी तरह सेवा करते रहें। इस मौके पर पूर्व माहसचिव अनील पारासर, सतबीर शर्मा राजेष बैसला, वरिष्ठ अघिवक्ता प्रदीप परमार रविन्द्र रावत, प्रदीप परमार, प्रमोद भारद्वाज, संजय दीक्षित, सतीष चौहान, विक्की अधाना, एमएस राकेष, मनोज कुमार, मनमीत कौर ओमदत्त कौषिक प्रेम चन्द सैनी विजय यादव कमल भाटी सुधीर चपराना, कुलदीप जोषी हरदीप बिसोया बिल्लू धनखड, टेकचन्द शर्मा, महेन्द्र, संजीव अतरी, प्रताप हरीराम, आदि अधिवक्ता मौजूद थे।