जागरुकता को निकाली पदयात्रा मे दिखा सामाजिक, धार्मिक संगम

-पद यात्रा में समाजसेवी नवीन गोयल का भव्य स्वागत
-मंदिर से शुरू होकर मंदिर पर ही संपन्न हुई जन जागरुकता पद यात्रा

गुरुग्राम, 26 सितम्बर, 2019। वो थी तो सामाजिक रूप से निकाली गई जन जागरुकता पद यात्रा। उसमें मिलेनियम सिटी गुरुग्राम को क्लीन, ग्रीन और फिट गुरुग्राम का संदेश दिया जा रहा था। मंदिर से शुरू होकर मंदिर से होते हुये मंदिर में ही यात्रा जब समाप्त हुई तो माहौल धार्मिक भी हो गया। सभी ने सच्चे मन से उस काम में सफलता की कामना की, जिस काम का बीड़ा उठाकर यह यात्रा निकाली गई।
बुधवार की रात को समाजसेवी एवं बीजेपी के जिला सचिव नवीन गोयल की ओर से शहर के ओल्ड रेलवे रोड से जन जागरुकता पद यात्रा निकाली गई। यह पद यात्रा सदर बाजार होते हुये बाजार के प्राचीन हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। यात्रा के दौरान जगह-जगह नवीन गोयल व कार्यकर्ताओं का बाजार में भव्य स्वागत किया गया। क्लीन, ग्रीन और फिट गुरुग्राम अभियान के गुरुग्राम में वाहक बने नवीन गोयल के इस कार्य को सभी ने समय की जरूरत भी बताया और इसमें खुद भी साथ देने का वायदा किया। बाजार में नवीन गोयल का व्यापारी संजय गोयल, अजय मंगला, देवेंद्र जैन, राजेंद्र गर्ग, सुभाष गोयल उर्फ डीसी, मनोज गुप्ता, सोनू सैनी समेत सभी दुकानदारों ने भव्य स्वागत किया।
भू-जल, पर्यावरण के प्रति हों गंभीर: नवीन
इससे पूर्व पद यात्रा के शुरुआत स्थल प्रेम मंदिर के पास हुई सभा में नवीन गोयल ने घटने जलस्तर पर चिंता जाहिर करते हुये कहा कि आज हमारे शहर ही नहीं जिलाभर में भू-जल स्तर काफी नीचे जा रहा है। पानी की बहुत अधिक दोहन हो रहा है। आगामी समय में यह हमारे लिये बहुत ही घातक सिद्ध हो सकता है। इसलिए हमें अभी से संभलना होगा। पानी की दुरुपयोग रोकना होगा। हर किसी को इसके लिए जागरुक होना होगा। उन्होंने लोगों को पानी की बचत के लिए कई टिप्स भी दिये। इसके साथ ही पर्यावरण के प्रति भी चिंता जाहिर करते हुये नवीन गोयल ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के कारण हमारा जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। कहीं न कहीं हम इसका कारण हैं। पर्यावरण में खराबी और भू-जल स्तर के बीच में प्लास्टिक भी एक बाधा है। सिंगल यूज प्लास्टिक के कारण हमें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। यह प्लास्टिक जलाने पर प्रदूषण फैलाता है और जमीन में पड़ा, दबा रहने के कारण यह बरसात के पानी को जमीन में जाने से रोकता है। इसलिए इसका उपयोग हमें बंद करना होगा। नवीन गोयल ने आगे कहा कि जिन मुद्दों को लेकर वे चल रहे हैँ और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है, उससे वह दिन दूर नहीं जब हम इस समस्या से पूरी तरह निजात पा लेेंगे। क्योंकि किसी भी कार्य में जनभागीदारी जरूरी होती है और उन्हें खुशी है कि उनके द्वारा शुरू किये गये अभियान में जनता की भागीदारी बढ़ रही है। उन्होंने एक बार फिर से धारा 370 हटाये जाने को लेकर भी खुशी जाहिर करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की तारीफ करने के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम ऊंचा करने को सराहा।
सामाजिक कार्यों की तस्वीरों से जनता हुई रूबरू
इस जन जागरुकता पद यात्रा में समाजसेवी नवीन गोयल के कार्यकर्ताओं ने अभी तक किये गये सामाजिक कार्यों की बानगी भी दिखाई। सभी ने अपने हाथों में उन सामाजिक कार्यों की तस्वीरों वाली पट्टिकायें ले रखी थी। थैलों का वितरण, डस्टबिन का वितरण, पौधारोपण समेत अन्य कार्यों को यहां जनता के बीच दिखाया गया और अभियान से जुडऩे को पे्रेरित किया गया।