दिन दूर नहीं रावण के सम्मुख बहुत जल्द राम होगा : विष्णु 

FARIDABAD: विजय रामलीला कमेटी, मार्किट नम्बर-१, में कल हुआ श्री रामायण का शुभारम्भ जिसमे दशरथ द्वारा अनजाने में श्रवण कुमार की हत्या का मार्मिक दृश्य ने दर्शकों की आँखे नम कर दी, दर्द से कराह रहे श्रवण बने प्रथम सराफ ने लोगो के दिल जीत लिए, उसके बाद श्रवण कुमार के माता पिता ने दशरथ को पुत्र वियोग में मरने का श्राप दिया। इसी के बाद दुखी पृथ्वी माता नारद की मदद से क्षीर सागर पोहंची और भगवान विष्णु से गुहार लगाई की रावण के अत्याचारों से उनका रोम रोम खंडित हो रहा है वो उन्हें पापी से मुक्ति दिलाएं और श्री हरि विष्णु उनकी धीर बांधते हुए उनसे कहते हैं की नश्चिन्त रहे, दिन दूर नहीं रावण के सम्मुख बहुत जल्द राम होगा जिसमे विष्णु बने सौरभ कुमार और धरती माता बने प्रिंस ने जम कर तालियां बटोरी। इसके बाद दशरथ द्वारा पुत्र कामेष्ठि यज्ञ किया गया और आज इसी मंच पर होगा श्री राम का जन्म और राक्षसी ताड़का का वध । कमिटी के चेयरमैन सुनील कपूर ने कल स्वयं मंच संचालन कर जनता को बांधे रखा ।