प्रथम रेंडमाईजेसन प्रक्रिया 27 सितंबर को
पलवल, 26 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान पलवल जिला के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों पलवल, होडल व हथीन में प्रयुक्त होने वाले ई.वी.एम./वी.वी.पैट, और कन्ट्रोल युनिटों व बैलेट युनिटों की प्रथम रेंडमाईजेसन प्रक्रिया 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे पलवल में लघु सचिवालय के द्वितीय तल स्थित सभागार में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशपाल यादव ने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम./ वी.वी.पैट और कन्ट्रोल यूनिटों व बैलेट यूनिटों की उक्त प्रथम रेंडमाईजेसन प्रक्रिया की जाएगी। प्रथम रेंडमाईजेसन प्रक्रिया के संदर्भ में पलवल जिला के सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को सूचित करने के अतिरिक्त पलवल, होडल व हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों व विभिन्न संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा चुके हैं।