सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मैडीक्लेम दिलायेंगे:पवन सैनी
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र जिला से लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) एवं हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया है कि वे आगामी 5 अगस्त सोमवार को हरियाणा के मान्यता प्राप्त समस्त पत्रकारों के लिए मेडिकल पॉलिसी लागू करवाने का मामला हरियाणा विधानसभा के सत्र में उठाएंगे ताकि हरियाणा के पत्रकारों को मेडिकल पॉलिसी का लाभ मिल सके। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच एवं हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच के शिष्टमंडल द्वारा विधायक डा. पवन सैनी को इस संदर्भ में चंडीगढ़ में दोनोंं मंचों की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपे गए जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की गई कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार ने जिस प्रकार हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पूरे हरियाणा मेें पेंशन योजना लागू करके पूरे देश में एक नया रिकार्ड कायम किया है उसी प्रकार हरियाणा सरकार अपने वायदे अनुसार हरियाणा के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए मेडिकल पॉलिसी जल्द लागू करे ताकि हरियाणा के पत्रकारों एवं पत्रकारों के परिवारों को इस मेडिकल पॉलिसी का लाभ मिल सके। शिष्टमंडल ने भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के महासचिव मेवा सिंह राणा व कार्यकारिणी के सदस्य एवं चंडीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार डा. राजेश चौहान भी विशेष तौर पर साथ थे। शिष्टमंडल को आश्वासन देते हुए विधायक डा. पवन सैनी ने बताया कि वे न केवल हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलकर मान्यता प्राप्त पत्रकारोंं के लिए मेडिकल पॉलिसी लागू करवाने की सिफारिश करेंगे अपितु पत्रकारों एवं भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के मांग पत्र को विधानसभा के सत्र में भी पूरे जोरों शोरों से उठाएंगे। उल्लेखनीय है कि विधायक डा. पवन सैनी ने भी पेंशन की मांग को थानेसर के विधायक सुभाष सुधा की तरह अपने-अपने तरीकों से उठाया था जिसके परिणाम स्वरुप ही हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा पत्रकार कल्याण मंच की मांंग पर हरियाणा के सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू की गई है।