वोटिंग ताऊ कर रहा लोगों से मतदान करने की अपील

पलवल, 24 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को लेकर जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वोटिंग ताऊ बनाया गया है। वोटिंग ताऊ राजाराम जिले के स्कूलों, कॉलेजों, सार्वजनिक स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, मार्केट व खेल के मैदानों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे है। वोटिंग ताऊ राजाराम ने बताया कि जिला प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 को लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी उन्हें प्रदान की है। जिले के मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वोटिंग ताऊ द्वारा लोगों से यह अपील की जा रही है कि 18 वर्ष की आयु होने जिन मतदाताओं का वोट नहीं बना है, वे अपने बूथ पर जाकर अपना वोट अवश्य बनवाऐं। वोट के अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 21 अक्टूबर को शत् प्रतिशत मतदान करें। मतदान करने से लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है। वोटिंग ताऊ ने स्कूल में पहुंचकर छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान के प्रति अपने माता-पिता व पड़ोसियों को जागरूक करें कि मतदान के दिन सभी कार्यों को छोडकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने ऑटो चालकों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागेदारी निभाऐं। वोटिंग ताऊ ने सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग कर साफ व स्वच्छ नेता का चयन करें।