कृपाल सिंह बाल्मीकि ने रखी टिकट की मजबूत दावेदारी
फरीदाबाद 24 सितंबर। कांग्रेस के युवा नेता एवं होडल हसनपुर के पूर्व विधायक स्व.बिहारीलाल बाल्मीकि के धेवते कृपाल सिंह बाल्मीकि ने होडल-हसनपुर विधानसभा सीट से टिकट के लिए आवेदन कर पार्टी के सामने मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है। कृपाल सिंह बाल्मीकि ने अपनी मजबूती का आधार बताते हुए कहा कि वह पिछले 20 वर्षो से भी अधिक समय से कांग्रेस के स”ो व निष्ठावान सिपाही रहे है। उनके नाना बिहारी लाल बाल्मीकि कांग्रेस से इसी सीट से विधायक रहे है और उनके प्रचार में पूर्व प्रधानमंत्री इंन्दिरा गांधी आई थी,जबकि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से भी उनके निकटतम संबध थे,वह भी इस विधानसभा में प्रचार के लिए आ चुके है। कृपाल सिंह बाल्मीकि ने कहा कि 1972 में इन्दिरा गांधी से अ‘छे संबध होने के कारण ही चौ.बंसीलाल ने बाल्मीकि समाज से बिहारी लाल को कांग्रेस का टिकट देने की मांग रखी थी। पार्टी के टिकट पर चुनाव लडक़र तब उन्होनें आयाराम-गयाराम की राजनीतिक शुरूआत करने वाले स्व.गयालाल को 2700 वोटों से पराजित किया था। उन्होनें कहा 2009 में इस सीट पर पार्टी ने चौ.उदयभान को टिकट दिया था,मगर वो चुनाव नहीं जीत पाए थे। उन्होनें कहा कि 1982 से अभी तक &7 वर्षो में किसी भी बाल्मीकि समाज को टिकट नहीं दी गई है। कृपाल सिंह बाल्मीकि ने कहा कि यदि कांग्रेस उन्हें यहां से टिकट देती है तो वो निश्चित रूप से जीत कांग्रेस की झोली में डालेगें क्योकि उन्हें &6 बिरादरियों का समर्थन भी प्राप्त है और युवा पीढ़ी मुझे यहां से एक नए उम्मीदवार के रूप में चाहती है