सुधांशु जी महाराज का विराट भक्ति सत्संग 26 से 29 सितंबर तक

फरीदाबाद, 23 सितम्बर। परम पूजनीय श्री सुधांशु जी महाराज के पावन सानिध्य में आगामी 26 से 29 सितंबर तक चार दिवसीय विराट भक्ति सत्संग का आयोजन सेक्टर-12,नजदीक सैल्स टैक्स आफिस,टाऊन पार्क के सामने होने जा रहा है। विश्व जागृति मिशन,फरीदाबाद मण्डल के अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि 24 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह:10 बजे सत्संग स्थल पर भूमि पूजन होगा और दोपहर & से 5 बजे तक सुन्दरकांड का पाठ होगा। 25 सितंबर दिन बुधवार को दोपहर & बजे सेक्टर-15 गीता मंदिर से सत्संग स्थल के पांडाल तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। श्री अरोड़ा ने बताया कि इस सत्संग में स्वंयसेवकों सहित निजी सुरक्षा कर्मी सुरक्षा का जिम्मा सभालेगें ताकि यहां आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।