कुरुक्षेत्र के मुख्य समाचार। मातृभूमि संदेश।मुनीश परासर

फोटो समाचार
आपकी बेटी-हमारी बेटी हरियाणा सरकार की महत्वकांक्षी योजना:फुलिया
कुरुक्षेत्र 2 अगस्त उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि लिंगानुपात को संतुलित रखने, लड़कियों के स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से आपकी बेटी-हमारी बेटी हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यही कारण है कि राज्य सरकार ने इस योजना में संशोधन करके तीसरी बेटी के जन्म पर भी सम्बन्धित परिवार को लाभ दिया जा रहा है। ऐसे अभिभावक जिनकी तीसरी बेटी का जन्म 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद हुआ है, वे सभी इस योजना का लाभ ले रहे हैंं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आपकी बेटी-हमारी बेटी महत्वपूर्ण योजनाओं के लागू होने के फलस्वरूप करनाल जिला में लिंगानुपात बढ़ौतरी हुई है।
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने बताया कि इससे पहले केवल अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवार को पहली बेटी के जन्म पर ही आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ मिलता था। अब राज्य सरकार ने नई स्कीम के तहत हर वर्ग की बेटियों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। सामान्य वर्ग के लोगों को दूसरी बेटी के जन्म पर योजना का लाभ दिया जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना का लाभ लेने वाले अभिभावकों को अपने कागजों सहित तीनों बेटियों का जन्म प्रमाण पत्र ,रिहायशी प्रमाण पत्र, आधार नम्बर की छाया प्रति, फोटो सहित आवेदन फार्म के साथ सीडीपीओ दफ्तर में जमा करना होगा, उसके बाद उनकी सूची निदेशालय को भेजी जाएगी। वहां से स्वीकृति व फंड जारी होने के बाद उनके एलआईसी खाते में 21 हजार रुपए की राशि एक मुश्त जमा करा दी जाएगी और यह राशि लडक़ी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर के बाद ब्याज सहित देय होगी बशर्ते कि लडक़ी अविवाहित हो।
उन्होंने बताया कि जिला में इस योजना को सुचारू रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए लडक़ी के जन्म के कम से कम एक महीने और ज्यादा से ज्यादा एक साल के भीतर पंजीकरण होना अनिवार्य है। इस संबंध में अभिभावकों को महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी को आवेदन देना होगा
राज्यस्तरीय तीज महोत्सव आज कुरुक्षेत्र विश्व विद्यालय में
कुरुक्षेत्र 2 अगस्त उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. एसएस फुलिया ने बताया कि शनिवार 3 अगस्त को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के गीता सदन में राज्यस्तरीय तीज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया शिरकत करेंगे जबकि समारोह में विशिष्टï अतिथि के रुप में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण कुमार बेदी, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 10 बजे आरम्भ होगा।
फोटो समाचार
सहायक उपकरणों के लिए दिव्यांगजनों का किया पंजीकरण
कुरुक्षेत्र 2 अगस्त जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा एलमिको कानपुर के सहयोग एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया के मार्गदर्शन में खंड स्तर पर जरुरतमंद दिव्यांगजनों को सहायतार्थ दिए जाने वाले सहायक उपकरण हेतू मुल्यांकन शिविर का आयोजन शाहबाद के पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में किया गया। इन शिविरों में दिव्यांग जनों के मुल्यांकन हेतू एलमिको कानपुर के विशेषज्ञों की 6 सदस्यीय टीम भाग ले रही है। शुक्रवार को आयोजित शिविर में दोपहर तक करीब 115 दिव्यांग जनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतू उनका पंजीकरण किया गया। यह जानकारी जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव कुलबीर मलिक ने दी।
उन्होंने बताया कि सहायक उपकरणों में तिपहिया रिक्शा, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से भी वोट बनवाने तथा वोटर लिस्ट में नाम कटवाने हेतू भी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर सचिव कुलबीर मलिक ने बताया कि तीसरा शिविर आगामी 3 अगस्त को लाडवा में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविर में अभिभावकों के लिए जलपान की व्यवस्था रैडक्रास सोसायटी, सेनसन पेपर प्रार्ईवेट लिमिटेड व मां शाकुम्भरी देवी मंदिर शाहबाद द्वारा की गई।
डीएलएसए ने जागरुकता शिविरों के माध्यम से विद्यार्थियों को किया जागरुक
कुरुक्षेत्र 2 अगस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से विशेष कानूनी जागरुकता शिविरों का आयोजन करके विद्यार्थियों व आमजन को स्वच्छता सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य विषय पर जानकारी देकर जागरुक किया गया। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1091, राष्टï्रीय महिला हेल्प लाईन नम्बर 181, नशे के दुष्प्रभाव, यौन शोषण व मानव तस्करी, बाल मजदूरी पर प्रतिबंध, नि:शुल्क कानूनी सहायता, महिलाओं के अधिकार, मंदबुद्घि व मानसिक रुप से पीडि़तों को कानूनी सहायता आदि विषय बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा. कविता काम्बोज ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से एक विशेष कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन राजकीय स्कूल अजरावर में किया गया। इस शिविर में पैनल के अधिवक्ता पवन रल्हाण वरुण गर्ग व पीएलवी योगेश कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। इसी प्रकार अधिवक्ता पीटर मसीह व पीएलवी संदीप कुमार ने राजकीय स्कूल पलवल में विशेष कानूनी शिविरों का आयोजन कर आमजन को स्वच्छता सुरक्षा हमारा नैतिक कर्तव्य आदि विषय बारे जानकारी देकर जागरुक किया गया।
अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को वितरित की जाएगी नि:शुल्क साईकिल
कुरुक्षेत्र 2 अगस्त शिक्षा विभाग की तरफ से राजकीय विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा 9वीं व 11वीं के अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को नि:शुल्क साईकिल वितरित की जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नि:शुल्क साईकिल योजना के अंतर्गत राजकीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं व 11वीं के अनुसूचित जाति के सभी पात्र विद्यार्थियों को शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए साईकिल खरीद मेले का आयोजन जिलास्तर पर 6 अगस्त को प्रात: 9 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक राजकीय आदर्श वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में किया जा रहा है। इस मेले में विद्याथी अपनी पंसद की साईकिल निर्धारित रेट पर खरीद सकता है, इसके लिए विभाग की तरफ से उनके बैंक खाते में 20 इंच की साईकिल के लिए 3100 रुपए और 22 इंच की साईकिल के लिए 3300 रुपए जमा करवाए जाएंगे।