वीर शहीद विक्रम सिंह की याद में निकाली रैली

फरीदाबाद, 22 सितम्बर। वर्ष 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर विक्रम सिंह की याद में रविवार को पृथला क्षेत्र के गांव सुनपेड़ में आर्यवीर दल द्वारा एक रैली निकाली गई। यह रैली वीर विक्रम सिंह सामुदायिक भवन सुनपेड़ से प्रारंभ हुई और सागरपुर तक निकाली गई। रैली में 105 ब‘चाकें ने भाग लिया और वीर विक्रम सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-विक्रम तुम्हारा नाम रहेगा आदि के नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तियुक्त कर दिया। इस दौरान वीर विक्रम सिंह की पत्नी श्रीमती बीरमति देवी ने सलामी दी। रैली के समापन पर वीर विक्रम सिंह पुत्र आलोक सिंह तथा उनके पौत्र अमर सिंह ने सभी को केले तथा बिस्कुट बांटते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता की शहादत पर गर्व है और वे बेशक हमारे बीच नहीं है, लेकिन हमारे दिलों में सदैव जिंदा रहेंगे। वहीं उन्होंने ग्राम पंचायत सुनपेड़ से मांग करते हुए कहा कि शहीद वीर विक्रम सिंह की याद में गांव में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए और यज्ञशाल व पुस्तकालय भी बनवाया जाए ताकि युवाओं को उनके जीवन से प्ररेणा मिलती रहे। रैली में लोकेश आर्य, हरवीर आर्य, सूरज, करन, यश, शीलू भूपेन्द्र, चिराग, सागर, सचिन, राहुल, पिंकी, प्रिया, मुस्कान ने विशेष योगदान दिया।