हाईवे पर कार की टक्कर से कबाड़ी की मौत

पलवल, 22 सितंबर। नेशनल हाईवे नंबर-19 पर आलाहापुर गांव के निकट फ्लाई ओवर के निकट तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से कवाडा एकत्रित कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी हवलदार प्रेम सिंह ने बताया कि जिला बंगाई (आसाम) के कृत्मपुरा गांव निवासी सुफीया खातुन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने पति समेश अली के साथ हुडा सैक्टर-दो के समीप झुगी में रह रही थी और कबाड़ा एकत्रित करने का काम करते है। 21 सिंतबर को पीडि़ता व उसका पति रिक्शा लेकर कबाड़ा एकत्रित करने के लिए निकले थे। आलाहापुर गांव के निकट स्थित फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार आई एक कार ने पीडि़ता के पति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीडि़ता के पति समेश अली की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।