शादी का झांसा देकर युवती को भगाने का आरोप

पलवल, 22 सितंबर। बालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने लडक़ी की मां कि शिकायत पर एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी एएसआई जीतराम ने बताया कि एक पीडि़ता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 20 सिंतबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं लापता हो गई। जिसको काफी तलाश किया तो पता चला कि उसे थंथरी गांव निवासी रोहित शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।