संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर रहेंगे पैनी निगाहें:फुलिया

कुरुक्षेत्र, 23 सिंतबर।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कुरुक्षेत्र जिले में थानेसर, शाहबाद, लाडवा व पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है। इन बूथों पर जोनल मैजिस्ट्रेट और सेक्टर आफिसर की पैनी निगाहें रहेंगी। इसके अलावा पुलिस प्रशासन भी नियमित रूप से इन बूथों पर निगरानी रखेगा। सभी अधिकारी पल-पल की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी और सम्बन्धित विभागों के रिर्टनिंग आफिसर को देना सुनिश्चित करेंगे।
वे सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में विधानसभा आम चुनाव 2019 को लेकर जोनल मैजिस्टे्रट और सेक्टर आफिसर की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एसएस फुलिया व मास्टर ट्रेनर ने सभी अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारें में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया और बताया कि किस प्रकार मॉक पॉल करवाने है और किस प्रकार मतदान के दिन मतदान करवाना है। इन अधिकारियों को किन-किन बातों और विषयों पर ध्यान देना है, के बारें में भी जानकारी मुहैया करवाई गई। उपायुक्त ने कहा कि एक जोनल मैजिस्ट्रेट के साथ  4 सेक्टर अधिकारी कार्य करेंगे और एक सेक्टर अधिकारी करीब 14 बूथों पर अपनी नजर रखेंगे। इन चुनावों में जोनल मैजिस्ट्रेट की मुख्य जिम्मेेवारी कानून व्यवस्था बनाएं रखने की होगी। इस अधिकारी के साथ 4 पुलिस अधिकारी भी टीम में शामिल होंगे। इस टीम के सदस्य अभी से ही अपने-अपने क्षेत्र के बूथों की मैपिंग करना सुनिश्ति करेंगे। यह अधिकारी यह भी चैक करेंगे कि बूथों पर चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार तमाम सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं, अगर किसी बूथ पर कोई कमी नजर आती है तो उसे दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जोनल मैजिस्ट्रेट व सेक्टर आफिसर अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील (वनरेबल और क्रिटिकल बूथ)  पर विशेष नजर रखेंगे। इस प्रकार के बूथों के मतदाताओं में विश्वास पैदा करने का काम करेंगे और इन बूथों पर मतदाता बिना भय और दबाव के अपना वोट निष्पक्षता के साथ डालेंगे। इस जिम्मेवारी को सम्बन्धित अधिकारी गंभीरता से लेंगे और किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर कार्य करेेंगे और शैडोजोन में भी निरंतर सम्पर्क बनाएं रखेंगे। सभी बूथों पर मतदान के दिन महिला व पुरूषों की अलग-अलग लाईन लगवाना सुनिश्चित करेेंगे। इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं और पीडब्लयूडी मतदाताओं को सबसे पहले वोट डलवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी ईवीएम मशीनों का अच्छी तरह से प्रशिक्षण लेंगे ताकि सैक्टर आफिसर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को भी मशीनों के बारें में भी अच्छी तरह से प्रशिक्षण दे सकें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम करना सुनिश्चित करेंगे ताकि चुनावों को सफल बनाया जा सके। इन चुनावों के दौरान अपने-अपने स्टेशनों पर तैनात रहेेंगे और सभी अधिकारी सीविजल की शिकायतों का निपटारा 100 मिनट के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे। इस मामलें में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी 24 घंटे अपने मोबाईल फोन को ऑन रखेंगे ताकि अधिकारियों का 24 घंटे तालमेल बना रह सके। इस मौके पर एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, नगराधीश सतबीर कुण्डू, डीएसपी राजकुमार, चुनाव कानूनगो सुभाष चंद, माह सिंह, नीलम सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।