वीर सैनिकों के बलिदान से देश सेवा की लेनी चाहिए प्रेरणा:फुलिया
उकुरुक्षेत्र, 23 सिंतबर। उपायुक्त डा. एस एस फुलिया ने कहा कि वीर सैनिकों के बलिदान को देश के प्रत्येक नागरिक को याद रखना चाहिए। इस वीर शहीदों के बलिदान के कारण सभी आजादी की सांसें ले रहे है। इसलिए शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेकर देश की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
वे सोमवार को जिला प्रशासन व जिला सैनिक बोर्ड के सहयोग से लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित हरियाणा वीर शहीदी दिवस पर बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त डा. एस एस फुलिया, एसडीएम अश्वनी मलिक, एसडीएम अनिल यादव, नगराधीश सतबीर कुण्डू,डीएसपी राज कुमार, लैफ्टिनेंट कर्नल राज कुमार, एयर फोर्स एसोसिऐशन के प्रधान पवन सैनी, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव अमरीक सिंह ने सबसे पहले शहीदी स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की और इस दौरान पुलिस के जवानों ने बिगुल बजाकर शहीदों को नमन किया और 2 मिनट का मौन रखकर अपनी मन की भावनाओं को व्यक्त किया। इसके बाद लघु सचिवालय के सभागार में शहीद राव तुला राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
उपायुक्त सहित तमाम लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में शहीद राव तुला राम के शहीदी दिवस को मनाया जा रहा है। इस महान नायक का 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुख नेताओं में से लिया जाता है। शहीद राव तुला राम को हरियाणा में राज नायक के रूप में माना जाता है। आज शहीदी दिवस पर उन सभी शहीदों को याद किया जाता है जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी। इन शहीदों ने निस्वार्थ भाव से देश की सीमाओं की रक्षा करने के लिए अपना कुछ न्यौछावर कर दिया। इन महान लोगों के कारण देशवासी आजादी की सांसे ले रहे है। इन महान लोगों की शहादत से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
एसडीएम अनिल यादव ने शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए शहीद राव तुला राम के जीवन व शहादत पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद राव तुला राम ने अंग्रेजों के खिलाफ सभी संगठित करके विद्रोह किया और देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका अदा की और उनके बलिदान को सभी याद करना चाहिए और प्रेरणा लेकर देश की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। लैफ्टिनेंट कर्नल राजकुमार ने कहा कि शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए, क्योंकि इन शहीदों के कारण आज सभी खुली हवा में सांस ले रहे है। इन वीर शहीदों की शहादत समाज को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी। इस मौके पर सुबेदार मेजर रविन्द्र कौशिक, सुरजीत राम सैनी, सुबेदार रमेश, नक्षत्र सिंह, अमरीक सिंह, रोशन लाल सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।