मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया
पलवल,19 सितंबर।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीप दिनेश सिंह यादव की अध्यक्षता में हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा नया वोट बनवाने के दृष्टिïगत व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जागरूक किया जा सके, इसके तहत गुरूवार को लघु सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वीप के संबंध में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाने बारे सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने लोगों को वोट की महत्वता बारे जागरूक करके मतदान के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित करने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोग जागरूक हों, इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस अड्डïा, निर्धारित स्थानों, बसों , बैंको के बाहर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी बैनर लगवाएं व स्लोगन आदि लिखवाए। यह सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके साथ-साथ सततरूप से वोट बनवाने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी रखने व मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जाए। उन्होंने श्रम विभाग,नगर परिषद केे अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि वे मुख्य स्थानों पर मतदाओं को जागरूक करने सम्बन्धी बैनर, पोस्टर लगवाएं ताकि मतदाता जागरूक होकर विधानसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें। अतिरिक्त उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिला में सभी विधानसभा क्षेत्रों के कालेजों, स्कूलों व आईटीआई आदि में स्वीप गतिविधिया जारी रखें तथा रैली ,लेख, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता करवाए। पंचायती राज संस्थाएं ग्राम सभा व पर्यावरण सभा आदि के माध्यम से ग्रामीणों में स्वीप के प्रति जागरूकता लाए। उन्होंने मतदाता जागरूता कैम्प, सैल्फी पाइंट, सभी संबंधित विभाग अपना-अपना एक शडयूल बना कर लगातार व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी स्वीप गतिविधियों जारी रखें। उन्होंने स्वीप के अंतर्गत कराई जाने वाली गतिविधियों की विस्तृत विवरण भी उपलब्ध करवाएं। बैठक में एसडीएम पलवल जितेन्द्र कुमार, एसडीएम होडल वत्सल वशिष्ठï, सिविल सर्जन डा्ïॅ प्रदीप शर्मा, जिला योजनाकार अधिकारी नीलम शर्मा, उप निदेशक जिला उद्योग केन्द्र अनिल कुमार , जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा,तहसीलदार रोहताश,खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार व जगबीर सिंह,श्रम निरीक्षक सुशील कुमार, एलडीएम बी.बी. बंसल, तहसीलदार चुनाव दुर्गा प्रसाद सहित नगर परिषद, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। |