गैर कानूनी तस्करी रोकने हेतु गहन चांज की जा रही
पलवल, 20 सितंबर।
उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त धर्मबीर सिंह दहिया ने बताया कि शराब की गैर कानूनी तस्करी रोकने हेतु आबकारी विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों व स्थानीय पुलिस द्वारा गहन चांज की जा रही है। इस अभियान के तहत जांच के दौरान गत दिनोंं 610 अग्रेजी शराब, 949 देशी शराब व 65 बीयर की पेटियां बरामद की गई। उन्होंने बताया कि बरामद की गई शराब पर आबकारी अधिनियम व पालिसी के तहत नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।