एसडीएम कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित
पलवल, 20 सितंबर।
हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के दृष्टिïगत पलवल के एसडीएम जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को एसडीएम कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनैजिक दलों भारतीय जनता पार्टी, कांगे्रेस सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम ने सभी संबंधित राजनैतिक पार्टियों को आदर्श आचार चुनाव संहिता के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक हिदायतों से अवगत करवाया। चुनाव के दौरान रैली करना व पब्लिक मिटिंग करने से पूर्व रिटर्निंग अधिकारी से एकल खिडक़ी के माध्यम से अनुमति लेना आवश्यक है। कार्यालय खोलने से पहले तथा प्रचार गाडिय़ों की अनुमति समय पर प्राप्त कर ले। बैनर, फलैक्स, बोर्ड आदि के बारे में भी आवश्यक हिदायतों से अवगत करवाया। उन्होंने सभी को मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट पालना सुनिश्चित के बारे में भी बताया। बैठक में चुनाव के दौरान राजनैतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च किए जाने वाले ब्यौरे के संबंध में सभी आवश्यक हिदायतों व खर्च दरों से अवगत करवाया।