गीतों और रागनियों द्वारा दी जायेगी जल संरक्षण की जानकारी: उपायुक्त कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र 2 अगस्त सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जलशक्ति अभियान के अंर्तगत उपायुक्त डा. एसएस फुलिया के मार्गदर्शन में जिले में विशेष प्रचार अभियान लगातार जारी है। इसी के अंतर्गत गांव पटाक माजरा में रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत बाबैन की भजन पार्टी द्वारा गीतों व रागनियों के माध्यम से पानी की महत्वता के बारें में बताया गया। यह जानकारी डीआईपीआरओ सुरेश कंवर ने दी।
उन्होंने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत आगामी 15 सिंतबर तक विभागीय भजन पार्टियों द्वारा पूरे जिलें को कवर कर लिया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत गांवों को और शहर के सम्बन्धित वार्डो को कवर किया जा रहा है। उनहोंने बताया कि जलशक्ति अभियान के तहत हम सबको जागरूक होकर और अपना नैतिक कर्तव्य समझकर पानी की एक-एक बूंद को बचाना है। इसी संदर्भ में जिला सूचना एंव जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश कंवर ने बताया कि इस अभियान में विभाग की 4 भजन पार्टियां द्वारा गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा ग्रामीणों को पानी के महत्व के बारें में विस्तार से बताया जा रहा है। गांव भगवानपुर में भजन पार्टी के सदस्यों ने सभी ग्रामीणवासियों को जल बचाने की शपथ भी दिलवाई और पौधा लगाने की सभी को अपील भी की।
इस मौके पर भजन पार्टी मैम्बर शीश राम, सुभाष चंद्र, वजीर सिंह ने  प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं व योजनाओं के बारें में विस्तार से बताया। कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरियां दे रही है। उन्होंने कहा कि यह रात्रि ठहराव कार्यक्रम विभाग के निर्देशानुसार अयोजित किया गया है, आप इन कार्यक्रमों में ना केवल सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है बल्कि लोक गीतों से मनोरजंन का भी आनंद लेते है। उन्होंने अन्तोदय भवन व सरल केन्द्रों पर दी जा रही सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।