प्राथमिक चिकित्सा और गृह परिचर्या प्रशिक्षण शिविर का समापन
FARIDABAD: अग्रवाल महाविद्यालय बल्लबगढ़ युवा रैड क्रॉस के तत्वावधान में जिला रैड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और सेंट जोन एम्बुलेंस एसोसिएशन फरीदाबाद के सहयोग से दिनाँक 16-09-2019 से चल रहे पाँच दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा और गृह उपचार प्रशिक्षण शिविर का समापन आज दिनाँक 20-09-2019 को हुआ I इस शिविर में महाविद्यालय की युवा रैड क्रॉस की तीनों इकाइयों के 80 स्वयंसेवकों ने भाग लिया I इस शिविर के मुख्य प्रशिक्षक श्री दर्शन भाटिया ने युवा रैड क्रॉस के स्वयंसेवकों को आज ह्रदय घात आने पर की जाने वाली सावधानियां और उपचार, जलने का उपचार तथा शरीर में जहर फैलने के उपचार आदि की जानकारी प्रयोगात्मक तरीके से दी I पांच दिन तक चले इस शिविर में विशेष परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा व गृह परिचर्या की सम्पूर्ण जानकारी स्वमसेवकों को दी गयी I शिविर के कार्यक्रम संयोजक डॉ जयपाल सिंह ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न हड्डियों के टूटने पर उसके उपचार, प्रयोग होने वाली विभिन्न पट्टियों, आग से जलने का उपचार, डूबने का उपचार व बेहोशी, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कैसे उठाना है और हस्पताल पहुँचाना है, सांप, नेवला, बिच्छू, बन्दर व पागल कुत्ते के काटने व जहर फैलने पर उपचार तथा रक्त संबंधी जानकारियां व रक्तदान और नेत्रदान करने के लिए प्रेरणा आदि जैसे विषयों पर जानकारियां दी गईं I स्वयंसेवकों द्वारा इस शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण पर अपने विचार भी रखे I अंत में सभी स्वयंसेवकों की एक लिखित परीक्षा भी आयोजित की गई I प्राचार्य डॉ कृष्णकांत गुप्ता ने इसके सफल आयोजन पर युवा रैड क्रॉस इकाई के तीनों संयोजकों डॉ जयपाल सिंह, श्री सुभाष व श्री लवकेश को बधाई दी I अंत में शिविर के संयोजक डॉ जयपाल सिंह ने मुख्य प्रशिक्षक श्री दर्शन भाटिया, उपस्थित काउनसलर व युवा रैड क्रॉस स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया I