एक अच्छा नेता चुनने के लिए विद्यार्थियों युवाओं और महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी होती है : डॉ एमपी सिंह
फरीदाबाद, 20 सितम्बर । विधानसभा 2019 के चुनावों को मध्य नजर रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त कम स्वीप के नोडल अधिकारी धर्मेंद्र कुमार आईएएस ने तरुण निकेतन पब्लिक स्कूल पल्ला से एक साइकिल रैली को झंडी देकर रवाना किया इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार ने कहा की अभी सेक्स अनुपात 870 का आ रहा है जबकि पीछे निर्वाचन का 810 देखा गया है इसको भी हमें 870 पर लाना है इसलिए अधिक से अधिक अपनी वोट को बनवाना है और मतदान करने के लिए जाना है इस अवसर पर स्वीप के मुख्य वक्ता डॉ एमपी सिंह ने कहा कि एक अ‘छा नेता चुनने के लिए विद्यार्थियों युवाओं और महिलाओं की बहुत बड़ी भागीदारी होती है यदि बिजली पानी सडक़ सीवर शिक्षा चिकित्सा की समस्याओं से निजात पाना है तो नेक ईमानदार समाजसेवी पढ़े लिखे व्यक्तित्व को चुनना होगा हमें लालच दबाव और प्रभाव में आकर अपनी वोट को नहीं बेचना होगा इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक एडवोकेट कमल सिंह तवर ने आए हुए अतिथियों का प्लांट देकर स्वागत किया तथा चेयरमैन हिमांशु तवर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जिला सांख्यिकी अधिकारी जेएस मलिक इलेक्शन ताऊ वीरेंद्र बल्हारा स्वीप के सदस्य दीपेंद्र चौहान संदीप कुमार श्रीमती रूमा तवर पीएल सिंह श्रीमती राधा तवर श्रीमती स्वाति तवर विशेष रुप से मौजूद रहे रैली के दौरान यातायात पुलिस और विद्यालय के डीपी लोकपाल का भी सराहनीय साथ और सहयोग रहा इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित स्लोगन तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को सम्मानित किया गया