एडवंचर कैंप में हिस्सा ले रहे है जिले के 120 विद्यार्थी
पलवल, 20 सितंबर। गदपुरी स्थित राष्ट्रीय युवा परिसर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स में शिक्षा विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय एडवेंचर कैंप का शुभारंभ गुरूवार को संस्था के असिस्टेंट डॉयरेक्टर सिद्यार्थ मोहन ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का परिचय लिया तथा संबोधित करते हुए कहा शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा सरकारी विद्यालयों के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के मार्गदर्शन में चार चरणों में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के प्रथम चरण में 16 से 20 सितंबर तक पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में पलवल, फरीदाबाद, गुडग़ांव, नूह, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी आदि जिलों के लगभग 300 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। शिविर (कैंप) के दौरान विद्यार्थियों को मानसिक व शारीरिक विकास के लिए तीरंदाजी, शूटिंग, घुड़सवारी, ट्रैकिंग रोप, क्लाइंबिंग तथा विपरीत परिस्थितियों में मानव जीवन की रक्षा के विभिन्न उपाय बताए जाएंगे। पलवल जिले के धार्मिक स्थलों तथा वाटर पार्क की सैर भी कराई जाएगी। विभिन्न साहसिक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी अवसर विद्यार्थियों को प्राप्त होगा। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पलवल जिले के डीओसी योगेश सौरोत ने बताया पलवल जिले के सरकारी स्कूलों के भी 120 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे है। सरकारी विद्यालयों से अपने शिक्षकों मुकेश डागर, विष्णु गौड, हरीश चंद, जगत सिंह, विजयपाल, सुरेंद्र डीपी, प्रभु दयाल, निशी बाला, गीता देवी व मोनिका के साथ डीओसी गाइड बिरजन रानी तथा कैंप कोऑर्डिनेटर सरोज बाला के मार्ग दर्शन में कैंप की गतिविधियों में भाग ले रहे