महिला अधिवक्ता से तीन माह तक किया दुष्कर्म
पलवल, 20 सितंबर। महिला अधिवक्ता को शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म करने व बाद में शादी करने से इंकार करने व विरोध करने पर अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीडि़त महिला अधिवक्ता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि गुरू पुर्णिमा पर वह प्रति माह कुसलीपुर स्थित मंदिर पर आती थी। सात-आठ माह पूर्व उसकी मुलाकात कुसलीपुर गांव निवासी अक्षय नामक युवक से हो गई। पीडि़ता का कहना है कि इसके बाद आरोपी उससे फेसबुक के माध्यम से बातें करने लगा और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। 13 मई को पीडि़ता उधमपुर (जम्मू) स्थित इस्कॉन मंदिर गई थी, वहीं से वैष्णो देवी माता के दरवार में जाना था। लेकिन इसी दौरान अक्षय ने फोन पर सपंर्क किया और 18 मई को कटरा पहुंच गया। दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर में माता के दर्शन किए और वहीं पर अक्षय ने पीडि़ता की मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली और एक होटल में रुके। आरोपी ने पीडि़ता से पति-पत्नी होने की बात कहकर दुष्कर्म किया। जिसके बाद 21 मई को दोनों वैष्णों देवी से दिल्ली आ गए और अपने-अपने घर चले गए। 16 जुलाई को अक्षय पीडि़ता के घर पहुंचा तो पीडि़त ने अक्षय से शादी को रजिस्ट्रड कराने की बात कही, जिसपर अक्षय भडक़ गया और पीडि़ता से मोबाइल को लूटकर ले गया। 21 जुलाई को अक्षय ने पीडि़ता के पास फोन किया और माफी मांगी और उसे शादी रजिस्ट्रड कराने की बात कहकर बुला लिया। 23 जुलाई को अक्षय उसे पलवल लेकर आया और रात में धौलागढ़ गांव स्थित अपनी कंपनी पर ले गया, जहां पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया। 24 जुलाई को अक्षय पीडि़ता को आगरा चौक स्थित पॉश होटल में ले गया, जहां दुष्कर्म किया और यह कहकर गया कि वह कागज तैयार कराकर आता है, तुम यहीं ठहरो, लेकिन जब वह (अक्ष्य) 25 जुलाई तक होटल में नहीं पहुंचा तो वह अपने घर चली गई। 30 जुलाई को अक्षय ने पीडि़ता के पास फोन किया और कहा कि उसने अपने मम्मी-पापा को मना लिया है और अब शादी रजिस्ट्रड़ कर तम्हें अपने पास रख लेगा। 30 जुलाई की रात को अक्षय पीडि़ता को अपने साथ लेकर वापस अपनी कंपनी पर ले आया जहां पर अक्षय के पिता ओमप्रकाश व मां स्नेहलता मिली। जहां पर अक्षय के माता-पिता ने पीडि़ता को डराया धमकाया और कहा कि उनका पुत्र शादी-शुदा है और उसके दो बच्चे भी है। 31 जुलाई को पीडि़ता जब वापस अपने घर जाने लगी तो कार्रवाई के डर से अक्षय की मां ने कहा कि तुम कैंप-कॉलोनी में कोई फ्लैट देख लो और दोनों वहां रह लेना। जिसके बाद अक्षय उसे फ्लैट दिखाने के बहाने अपने दोस्त वरुण के कैंप-कॉलोनी स्थित घर पर ले गया और कहा कि आज यहीं पर रह लो कोई फ्लैट तलाश कर लेंगे। उसी रात को करीब 11 बजे अक्षय आया और कहा कि तुम यहां से चली जाओ वह तुमसे शादी करने वाला नहीं है और धमकी दी कि यदि कोई कार्रवाई की तो तेरे अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। जिसके बाद आरोपी अक्षय का पिता उसके पास आया और कहा कि वह कोई कार्रवाई न करे वह सबकुछ जल्द ही ठीक करा देगा। लेकिन उसके बाद उसके पास न तो कोई आया और न ही कोई फोन पर कोई संतोषजनक जबाब मिला। पीडि़ता ने इसके बाद मामले की लिखित शिकायत महिला थाना पुलिस को दे दी।
जिला महिला थाना प्रभारी सविता रानी ने बताया कि उन्हें पीडि़ता ने लिखित शिकायत दी है, जिसपर पुलिस ने पीडि़ता का मैडिकल जांच कराई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।