युवक पर चाकुओं से हमला, दो नामजद
पलवल,20 सितंबर। कबाड़े की दुकान के पास खड़े युवक पर दो युवक चाकूओं से हमला कर उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता मंजीत सिंह ने बताया कि मीट मार्किट निवासी विक्की ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह 17 सिंतबर की रात के करीब आठे बजे प्रताप कबाड़े की दुकान के पास खड़ा हुआ था। उसी दौरान वहां शाहिल व धर्मेंद्र नामक दो युवक आए और आते ही बगैर कुछ कहे उसके सिर व मुंह पर चाकू से हमला कर दिया। पीडि़त ने शोर मचाया तो दोनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।