शहीद मदनलाल धींगड़ा के जन्म दिवस पर काटा केक
पलवल, 18 सितंबर। देश के अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा का जन्म दिवस बुधवार को जवाहर नगर कैंप स्थित शहीद धींगड़ा भवन में धूमधाम से केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के सदस्य गोविंदलाल गांधी ने तथा संचालन अध्यक्ष लव कुमार धींगड़ा ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी इंद्रपाल शर्मा, विशिष्ठ अतिथि राजेंद्र धींगड़ा व सतीश क्वात्रा मौजूद रहे। सर्व प्रथम शहीद मदनलाल धींगड़ा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने उनकी देश के लिए की गई कुर्बानी के बारे में व्याख्यान किया। उप प्रधान भगवानदास गाबा ने एक गीत व कविता के माध्यम से उनके जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि देने वालों में वेद प्रकाश अरोड़ा, नरेंद्र अरोड़ा, राज कुमार, चेतनदास, अशोक सरदाना, विवेक, विनोद, रमेश विरमानी, दीनानाथ, जगदीश, हीरालाल, ठाकुरदास, जितेंद्र मनोचा, राज कुमार, जितेंद्र शर्मा व सुरेश सेठी सहित काफी संख्या में कैंप के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।