कर्मचारियों से किये वायदों को पूरा ना कर लाठी-गोली की भाषा से आवाज को दबाना चाहती है सरकार: सुनील खटाना चेयरमैन
फरीदाबाद: हरियाणा कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद के चेयरमैन सुनील खटाना ने भाजपा सरकार की कड़े शब्दों में निन्दा कर बताया कि प्रदेश में जारी कर्मचारी यूनियनों के बैनरतले किये जा रहे कर्मचारियों के प्रदर्शनों को भाजपा सरकार दवारा दमनात्मक तरीके दबाने का जो प्रयास लाठी गोली की भाषा से किया है । इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नही किया जायेगा । आज प्रदेश का हर कर्मचारी वर्ग अपने रोजगार के लिये सड़कों पर टकराव की स्तिथि में आमादा है । और इस सरकार के उत्पीड़न व अड़ियल रविये से शोषण का शिकार हो रहा है । जबकि सरकार ने कर्मचारियों के आक्रोशित संघर्षों को देखते हुए व 2014 के चुनावी माहौल के दौरान सत्ता की कमान संभालने से पूर्व चुनावी मेनिफेस्टो में हामी भर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों से ठोक कर वायदे किये थे । कि प्रदेश में हमारी बीजेपी की सरकार आते ही कच्चे कर्मचारियों को हम एक कलम से पक्का करेंगे, सभी को स्थाई रोजगार देने और कर्मचारियों के पेन्डिंग डीमाण्डों को तुरन्त प्रभाव से लागू करेंगे । लेकिन सरकार के पाँच साल बीत जाने के बावजूद एक भी कच्चेकर्मी को किसी भी विभाग में जो कई कई वर्षों से काम कर रहे हैं । किसी को पक्का तक नही किया गया उल्टा दमन कार्यवाही से अपने वायदों के विपरीत शुरू से ही कर्मचारियों से यह सरकार वायदाखिलाफी करती आ रही है । जिसका जीता जागता उदाहरण शिक्षा विभाग में समायोजित करने की माँग को लेकर सीएम सिटी करनाल में शान्तिपूर्ण ढंग से विरोध जता प्रदर्शन कर रहे कम्प्यूटर टीचर्स व पंचकूला में अतिथि अध्यापकों पर जो बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कर जो नकतात्मक रविया कर्मचारियों के साथ कार्यवाही की है । इससे कर्मचारियों में भारी भरकम गुस्सा हैं । उन्होंने बताया कि प्रदेश में अपना हक माँगने पर आज लाठी गोली की भाषा से भाजपा सरकार कर्मचारियों के हकों को दबाने का प्रयास कर रही है । इसी के चलते कर्मचारियों में भारी रोष व्यापित है । कर्मचारियों पर ऐसी दमनात्मक कार्यवाही को हरियाणा कर्मचारी महासंघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगा । और इसके अनुरूप प्रदेश की सरकार को जवाब देने व कर्मचारियों के हकों के लिये जल्द मीटिंग कर आगे की रणनीति तैयार करेगा ।